उत्तराखंडः फरवरी माह के आखिर में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी, मंगलवार को ऐसा रहेगा मौसम

राजधानी देहरादून समेत आसपास के कई इलाकों में मंगलवार को भी बादल छाये रह सकते हैं। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुछ क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने का भी अनुमान है। राजधानी दून में गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं। 


पतलोट में हैड़ाखान-खनस्यू-काठगोदाम मार्ग टूटने से यातायात ठप

कुमाऊं में मौसम ने सोमवार को भी अपने तेवर दिखाए। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में दोपहर बाद तेज गरज के साथ बारिश हुई। पिथौरागढ़ में ओले भी गिरे। मुनस्यारी के पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग, मिलम, नागनीधूरा और छिपलाकेदार में बर्फबारी जारी रही। क्षेत्र का न्यूनतम तापमान एक और अधिकतम नौ डिग्री रहा।

डीडीहाट, अस्कोट, कनालीछीना आदि जगहों पर झमाझम बारिश हुई। देर शाम तक हल्की बूंदाबांदी जारी थी। अल्मोड़ा में दोपहर बाद बूंदाबांदी हुई।  ठंड के कारण न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री घटकर पांच पहुंच गया, जबकि रविवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस था। रानीखेत में भी दोपहर दो बजे बाद ओलावृष्टि हुई।