हिमाचलः भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में एक हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 12 मार्च को भारत-दक्षिण अफ्रीका के मध्य खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सोमवार और मंगलवार को एक हजार के करीब पुलिस जवान धर्मशाला पहुंच जाएंगे। इसके अलावा खेल प्रेमियों के लिए पार्किंग और ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा 25 के करीब क्लास वन पुलिस आफिसर भी तैनात रहेंगे। 10 मार्च को पुलिस जवान स्टेडियम सहित अन्य स्थानों पर ड्यूटियों पर तैनात हो जाएंगे। मैच के दौरान शहर के विभिन्न प्रवेश द्वारों पर पुलिस की ओर से अस्थायी नाके भी लगाए जाएंगे। वहीं यातायात को सुचारू रखने के लिए कुछ मार्गों को वनवे भी घोषित किया गया है। 
 

यहां खड़ी होंगी गाड़ियां
पुलिस ग्राउंड धर्मशाला और मेला ग्राउंड दाड़ी में दर्शकों के चौपहिया वाहनों की पार्किंग होगी। दोपहिया वाहनों को पुलिस ग्राउंड धर्मशाला के सामने प्रयास भवन में खड़ा किया जाएगा। एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम के गेट नंबर-एक में वीवीआईपी क्रिकेट प्रेमियों के वाहन खड़े होंगे। वीआईपी वाहनों की पार्किंग के लिए साई मैदान तय किया गया है। वहीं मीडिया से जुड़े लोगों के लिए  पार्किंग की व्यवस्था ब्वायज स्कूल धर्मशाला में होगी। 


ये रहेगा ट्रैफिक प्लान



वहीं वन-वे मार्गों में लाइट मोटर व्हीकल (एलएमवी) के लिए पुलिस थाना धर्मशाला से चरान खड्ड वाया शामनगर, कचहरी अड्डा से पुलिस ग्राउंड, डीआईजी नॉर्थ रेंज कार्यालय वाया जिला परिषद ऑफिस, स्टेडियम के लिए आने वाली ट्रैफिक को वाया कचहरी, शहीद स्मारक वाया सैनिक रेस्ट, संपर्क मार्ग खन्ना क्लीनिक सिविल लाइन से कचहरी अड्डा और शिक्षा बोर्ड से आने वाले वाहनों को केवल कचहरी तक आने की अनुमति रहेगी। 

मैच की सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब एक हजार पुलिस जवान नौ और दस मार्च को धर्मशाला पहुंचेंगे। इस दौरान उन्हें ड्यूटियों पर तैनात कर दिया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से शहर के प्रवेश द्वारों पर अस्थायी नाके भी लगाए जाएंगे। - राजेश कुमार, एएसपी, कांगड़ा।