अधीनस्थ चयन आयोग अध्यक्ष के बयान के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अर्धनग्न प्रदर्शन
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी और अधीनस्थ चयन आयोग अध्यक्ष के बयान से आक्रोशित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आयोग दफ्तर के बाहर अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर भर्ती रद्द कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।


 

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सोमवार को आयोग के रिंग रोड स्थित दफ्तर पहुंचे थे। जहां युवा कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न धरना प्रदर्शन करते हुए आयोग के अध्यक्ष एसएस राजू का इस्तीफा मांगा। युवा कांग्र्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष को शीघ्र अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
 

आयोग अध्यक्ष ने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए प्रश्न पत्र लीक को सामान्य नकल का मामला बताया। इससे साबित होता है कि अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष सरकार और प्रश्न पत्र लीक मामले में बड़े माफिया को बचाने का काम कर रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री और अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

 

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष गौतम सोनकर, जिला संयोजक संदीप चमोली, गढ़वाल मंडल सोशल मीडिया अध्यक्ष विजय रतूड़ी, पौड़ी जिला उपाध्यक्ष अजय रावत, अमनदीप सिंह बत्रा, रोहित, शिवम कुमार, लकी राणा आदि मौजूद रहे।