राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रदेश में दाे दिन के दाैरे पर रहेंगे। वे शुक्रवार काे सिरोही जिले के माउंटआबू में स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांतिवन परिसर में महिला सशक्तिकरण से सामाजिक परिवर्तन विषय पर आयोजित नेशनल कन्वेशन कार्यक्रम में पहुंचे।
इसके अगले दिन शनिवार काे दोपहर पौने बारह बजे वे जाेधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम सवा पांच बजे राष्ट्रपति वापस रवाना हाे जाएंगे। उधर, हाईकोर्ट के नए भवन में सोमवार से नियमित सुनवाई होगी।