पहली बार सीजे सहित सभी 21 जज जोधपुर बेंच में करेंगे सुनवाई

 इमरजेंसी में हाईकोर्ट की जयपुर बेंच गठित होने के 43 साल बाद पहली बार सोमवार को चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांति सहित सभी 21 जज एकसाथ जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई करेंगे। जयपुर पीठ में सोमवार को अवकाश रहेगा। सभी जज एकलपीठ में सुनवाई करेंगे।


हालांकि दो खंडपीठ लंच के बाद सुनवाई करेंगी। इस बीच, राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन व राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन की ओर से हाईकोर्ट के पुराने भवन में फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन होगा। 



इससे पहले नए भवन के उद्घाटन के बाद रविवार को हाईकोर्ट की फुल कोर्ट की पहली मीटिंग हुई। इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। अब नए भवन में ही नियमित सुनवाई होगी। बता दें कि आजादी के बाद 1949 में राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में बना। 27 साल तक एक ही पीठ रही। 1976 में इमरजेंसी के वक्त जयपुर पीठ बनाई गई थी। तब जोधपुर मुख्यपीठ घोषित हुई।


 का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। जोधपुर स्टेट के चीफ कोर्ट में राजस्थान हाईकोर्ट को शिफ्ट किया गया। इसके बाद 27 साल यानि वर्ष 1976 तक राजस्थान में हाईकोर्ट की एकमात्र बैंच जोधपुर में ही थी। राजस्थान के सभी जिलों की सुनवाई यही होती थी। वर्ष 1976 में इमरजेंसी के समय हाईकोर्ट का विभाजन कर जयपुर बैंच गठित कर दी। इसके बाद जोधपुर को मुख्यपीठ घोषित किया गया।