अपने चुने हुए रास्ते पर पूरी शिद्दत के साथ काम करें डॉक्टर व नर्स: राष्ट्रपति

आप अब डॉक्टर और नर्स हो, विश्व में हर जगह, किसी भी कम्यूनिटी में डॉक्टर और नर्स को स्पेशल रेस्पेक्ट दी जाती है। डॉक्टर्स और नर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है। वह इसलिए क्योंकि आपके पास वो नॉलेज है वो स्किल है जो किसी की जान बचा सकती है। आप में से कुछ प्राइवेट प्रेक्टिस चुनेंगे, कुछ हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देंगे कुछ हायर स्टडी के लिए जाएंगे और कुछ मेडिकल इंस्टीट्यूटस में टीचिंग करेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप क्या चुनते है। लेकिन अपने चुने हुए रास्ते पर पूरी शिद्दत के साथ काम करें। यह कहना है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का। 



राष्ट्रपति कोविंद एम्स में आयोजित दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रेजुएट हुए एमबीबीएस स्टूडेंटस और नर्सिग स्टूडेंटस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपने प्रोफेशन कैरियर में हायर एथिकल स्टेंर्डड बरकरार रखे। काम ऐसा करें कि जहां भी आप जाए वहां कि कम्यूनिटी आपको सराहे और इस प्रोफेशन की नोबिलीटी को बनाकर रखे। उन्होंने कहा कि 7 साल के छोटे समय में एम्स जोधपुर मेडिकल स्टूडेंटस की टॉप च्वाइस बन गया है। जैसा कि केन्द्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली एम्स के बाद एमबीबीएस करने वाले स्टूडेंटस एम्स जोधपुर को चुनते है। यह एम्स जोधपुर की फैकल्टी और स्टूडेंटस के लिए गौरव की बात है। 



राष्ट्रपति ने प्रदान किए तीन गोल्ड मेडल
एम्स दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस 2013 बैच की डॉ. अमृता वैर्ष्णेय को प्रेसिंडेंट गोल्ड मेडल, ऑल राउंडर बेस्ट स्टूडेंटस गर्ल्स और गोल्ड मेडल फॉर बेस्ट इंटर्न का अवार्ड राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किए। इसके अलावा बैच 2013 के डॉ. अंकित कुमार राॅय को गोल्ड मेडल फॉर बेस्ट ऑल राउंडर बॉयज काे गोल्ड मेडल दिया। बीएससी (ऑनर्स)नर्सिग 2014 बैंच की भानुप्रिया शर्मा को प्रेसिंडेट अवार्ड दिया गया।


119 करोड़ लागत से बने प्रशासनिक भवन का लोकार्पण
समारोह में डिग्री वितरण कार्यक्रम में  ही एम्स प्रशासनिक भवन का राष्ट्रपति ने लोकार्पण किया। इस भवन की लागत 119 करोड़ रुपए है। समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा विशिष्ट अतिथि कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने भी सम्बोधित किया। एम्स में दूसरा दीक्षांत समारोह में एम्स मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस दूसरे बैच 2013 और बीएससी नर्सिंग बैच 2014 के स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की गई। इसके अलावा पीजी स्टूडेंट्स और एमएससी नर्सिंग स्टूडेंट्स को भी डिग्री दी गई। एम्स के दूसरे एमबीबीएस 2013 बैच के 86 स्टूडेंट्स और बीएससी नर्सिंग 2014 की 64 छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई।